ऑन लाईन सट्टा महादेव ऐप के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक, तीन गिरफ्तार, हुए करोड़ों के खुलासे

ऑन लाईन सट्टा महादेव ऐप के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक, तीन गिरफ्तार, हुए करोड़ों के खुलासे


भिलाई। ऑन लाईन सट्टा महादेव ऐप के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक जारी है। जगदलपुर एवं छिंदवाड़ा के बाद कोटा बिलासपुर से ऑन लाईन सट्टा महादेव ऐप के 4 गुर्गे को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। करोड़ो रूपये के ऑन लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है। विभिन्न बैंकों के 30 से अधिक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेन-देन, आरोपियों से 26 नग मोबाईल, 2 नग लेपटॉप, 2 नग ब्रॉडबैण्ड, 2 नग लेपटॉप चार्जर, 24 नग, एटीएम कार्ड, 23 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक, 10 नग मोबाईल सिम बरामद किया गया है। बताया जाता है कि इन लोगों ने भोपाल में जाकर सट्टा खिलाने की ट्रेनिंग ली है। 1 दिन में करीब डेढ़ लाख रुपए तथा एक माह में करीब 50 लाख रुपए के आसपास सट्टे का खेल खेला जा रहा था।

विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेड्डी अन्ना एवं अन्य अनि-लाइन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अर्थाीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आई.डी. ऐप्प के माध्यम से ऑन लाइन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे दिनांक 27.09 2022 को जगदलपुर एवं 03.10 2022 को छिदवाड़ा में ऑन लाइन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध की नई कार्यवाही से प्राप्त तकनीकी साक्ष्य एवं दस्तावेजों के आधार पर दिनांक 05.10.2022 को एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि महादेव ऐप के संचालन में संलिप्त केम्प 02 शारदापारा निवासी अतुल जायसवाल अपने पास रखे स्मार्ट फोन से ऑन लाईन सट्टा महादेव एप का संचालन कर रहा है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नेहरू नगर में अतुल जायसवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी अतुल जायसदान से 01 स्मार्ट फोन बरामद किया गया जिसमें ऑन लाईन सट्टा महादेव एम से संबंधित डाटा प्राप्त होने पर आरोपी से सघन पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य 03 साथी की संपूर्ण सेट-अप के साथ कोटा बिलासपुर में किराये के मकान में आवश्यक जरूरी संसाधन उपलब्ध करा कर ऑन लाईन सट्टा महादेव एप का संचालन करने हेतु रखना बत्ताचा जिस पर टीम द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक दुर्ग हा अभिषेक पल्लव को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग हा अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में निरीक्षक संतोष मिश्रा एण्टी काम सायबर युनिट एवं निरीक्षक दुर्गेश शर्मा बाना प्रभारी सुपेला के नेतृत्व में पुलिस टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु छोटा बिलासपुर की ओर रवाना किया गया। टीम द्वारा कोटा बिलासपुर सी वी रमन विश्वविद्यालय के पास स्थित किराये के मकान में दबिश दी गई उक्त मकान में 03 व्यक्ति लैपटाप, मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाइन सट्टा महादेव एप्प का संचालन करते हुये पकड़े गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि महादेव आई.डी. लेकर ऐप के माध्यम से ऑन लाइन सट्टे का संचालन उनके द्वारा किया जा रहा है। उनके ब्रांच द्वारा वेब साईट के माध्यम से आम लोगों को ऑन लाइन सट्टा खेलने हेतु आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे है। बाच द्वारा ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में बैंक खाता खुलवाया जाकर उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें करोड़ों रूपयों का अवैधानिक लेने-देन किया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से 26 नग मोबाईल.. 02 नग लैपटॉप, 02 नग ब्राडबैण्ड, 02 नग लेपटॉप चार्जर, 24 नग एटीएम कार्ड, 23 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक, 10 नग मोबाईल सिम बरामद किया गया जो कि ऑन लाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर बजीर, सत्येन्द्र मंडरिया, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, अमित दूबे, विकान्त यदु, जावेद हुसैन थाना सुपेला से सउनि दिनेश सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपीगण :

01. अतुल जायसवाल पिता अजय जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी शारदापारा कैम्प 02 मिलाई
02. ईश्वर रेड्डी पिता के तिरूपतिराव रेड्डी उम्र 23 वर्ष निवासी खुर्सीपार बालाजी नगर भिलाई
03. धीरज साथ पिता संजय राव उम्र 20 वर्ष निवासी अटल आवास जवाहर नगर भिलाई
04. अनुराग शर्मा पिता नंदलाल शर्मा उम्र 23 वर्ष सा. केम्प 02 भिलाई