60 मोबाइल पर
6 महीने मैं दो बार एक ही दुकान पर चोर ने किया हाथ साफ
भिलाई 3। दुकान के टिन की शीट वाली छत को तोड़कर घुसे चोर ने लाखों का मोबाइल फोन पार कर दिया। भिलाई-3 के मोहन मोबाइल एवं जनरल स्टोर्स पर छह महीने के भीतर चोरी की यह दूसरी वारदात है। इस बार चोरों ने नए व पुराने मिलाकर कुल 60 नग मोबाइल फोन पार कर दिया है। चोरी हुए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है। चोर ने दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरा का वायर खींच दिया। लेकिन उससे पहले के फुटेज कैमरे में कैद हो गए हैं।
नए वर्ष के आगाज के साथ ही भिलाई-दुर्ग के शहरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस गश्त की पोल खोलकर रख दिया है। कुछ चोरी के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी इस तरह के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भिलाई-3 के एक मोबाइल शॉप में चोरों ने धावा बोलकर लगभग 20 लाख रुपए के मोबाइल फोन पार कर दिया है। चोरी की यह वारदात फोरलेन सड़क के किनारे स्थित मोहन मोबाइल एवं जनरल स्टोर्स में हुई है। इसकी सूचना दुकान के संचालक जीतेन्द्र छतीजा ने भिलाई-3 थाने में दे दिया है।
आज सुबह जीतेन्द्र छतीजा का बड़ा भाई अमित छतीजा दुकान खोलने पहुंचा। शटर का ताला खोलकर दुकान के अंदर जाने पर उसे चोरी होने की जानकारी हुई। चोरों ने टिन के शीट वाली छत को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फिर 60 नग एंड्रॉयड स्मार्टफोन सहित गल्ले में रखे हजार से डेढ़ हजार रुपए लेकर उसी रास्ते से भाग निकले। चोरी हुए मोबाइल फोन में से कुछ के पुराने होने की जानकारी संचालक ने पुलिस को दी है। मोहन मोबाइल एवं जनरल स्टोर्स में पिछले छह महीने के भीतर चोरी की यह दूसरी वारदात है। बीते 18-19 दिसंबर की दरम्यानी रात को भी इस दुकान में टिन शीट वाली छत को तोड़कर चोरी हुए थी। तब किसी व्यापारी को देने के लिए दुकान पर रख छोड़े सवा तीन लाख की रकम और दो नग मोबाइल फोन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। उस मामले के चोर आज तक पकड़े नहीं गए हैं। ठीक उसी तरीके से बीती रात फिर एक बार अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में एक ही दुकान में चोरी के दोनों मामले में एक ही चोर या गिरोह के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।