मंत्री केदार कश्यप ने किया अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के 5वें संस्करण का पोस्टर विमोचन, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के नगद पुरस्कार
नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 के 5वें संस्करण का पोस्टर जारी किया। आयोजन 25 जनवरी को होगा, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के नगद पुरस्कार।

नारायणपुर। अबूझमाड़ की पहचान को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2026 के पांचवें संस्करण का पोस्टर जारी किया। यह कार्यक्रम 6 नवंबर को खोड़गांव में आयोजित हुआ।

मंत्री कश्यप ने कहा कि अबूझमाड़ की प्राकृतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को पूरे देश और दुनिया के सामने लाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। यह मैराथन अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरा, झरनों, झीलों और जनजातीय जीवन की अनूठी परंपराओं को प्रदर्शित करेगी।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस आयोजन को उत्सव की तरह मनाएं और अधिक से अधिक लोग भाग लेकर इसे सफल बनाएं। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसमें 21 किलोमीटर दौड़ होगी और विजेताओं को लाखों रुपये के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन न केवल खेल और फिटनेस को बढ़ावा देगी, बल्कि यह अबूझमाड़ की शांति, संस्कृति और सौंदर्य का संदेश भी देश-दुनिया तक पहुंचाएगी।
