राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार भद्रा का साया राखी पर नहीं रहेगा। ऐसे में पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी तभी बांधनी चाहिए जब भद्राकाल न हो। भद्राकाल के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम करना वर्जित होता है। भद्रारहित काल में भाई की कलाई में राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है। इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। वहीं आज राखी बांधने के तीन शुभ मुहूर्त है। पहला मुहूर्त सुबह से लेकर 9 बजे तक,  दूसरा दोपहर 1.30 बजे से लेकर 4.30 बजे और तीसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजे से लेकर 7.30 बजे तक। लेकिन सुबह के 9 बजकर 7 मिनट से लेकर 10 बजकर 47 मिनट तक राहुकाल रहेगा, इसलिए आप इस समय को छोड़कर अन्य अवधि में अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।