रायगढ़ में बड़ी कार्रवाई 23 कोचियों से 4583 क्विंटल अवैध धान जब्त, कीमत 1.47 करोड़ से ज्यादा

रायगढ़। जिले में अवैध धान कारोबार पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। बीते दो दिनों में रायगढ़, खरसिया, पुसौर, तमनार और धरमजयगढ़ में संयुक्त जांच दलों ने अभियान चलाकर 23 कोचियों और बिचौलियों से 4583 क्विंटल धान जब्त किया। इसकी कीमत समर्थन मूल्य के आधार पर 1 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक बैठती है।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर टीमें लगातार फील्ड में हैं। अवैध गतिविधियों की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे हैं। लगातार दबाव की वजह से अवैध धान खपाने की कोशिश करने वालों की पूरी योजना ध्वस्त हो गई है। प्रशासन का दावा है कि जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी व्यवस्था और अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित हो रही है।

अपर कलेक्टर और धान खरीदी नोडल अधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पो के मुताबिक राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीमों ने दो दिनों में 23 प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें शामिल हैं:
• सतीश कुमार गुप्ता, पत्थलगांवखुर्द – 56 क्विंटल
• ममता गुप्ता, आलोला - 29.20 क्विंटल
• मंगल बजारे, इंदकाली - 48 क्विंटल
• श्रीधर यादव, इंदकाली - 6.80 क्विंटल
• इंदर पटेल, कछार - 60 क्विंटल
• युगल किशोर, सरिया मड़वाताल - 800 क्विंटल
• ललित चौहान, भेण्ड्रा तमनार - 296 क्विंटल
• मनोहर चौहान, सुरी पुसौर - 280 क्विंटल
• धरनीधर पटेल, लोहरसिंह पुसौर - 220 क्विंटल
• नहर पैकरा, कुरमापाली - 300 क्विंटल
• लक्ष्मीनारायण यादव, ठाकुरदिया - 220 क्विंटल
• शनिराम डनसेना, देहजरी - 190 क्विंटल
• गंगा पटेल, धरमजयगढ़ - 242 क्विंटल
• देवेंद्र पैकरा, कुरमापाली - 328 क्विंटल
राइस मिलों में भी भारी मात्रा में स्टॉक पकड़ा गया है।
• मां भगवती और श्रीराम राइस मिल, धरमजयगढ़ - 400 क्विंटल
• गोयल फूड मिल, रायगढ़ - 550 क्विंटल
• बालाजी राइस मिल, देहजरी - 160 क्विंटल
• सावित्री राइस मिल, खरसिया - 250 क्विंटल
सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई हो रही है। जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 91 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। 17 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है।


