भिलाई 3 बाजार चौक क्षेत्र में तीन दिनों से चल रहा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

भिलाई 3 बाजार चौक क्षेत्र में तीन दिनों से चल रहा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र के वार्ड-16 बाजार चौक में विगत 3 दिनों से अतिक्रमण  व अवैध निर्माण पर कार्यवाही जारी है। गौरतलब  है कि निगम क्षेत्र में विगत दिनों माननीय जिलाधीश महोदय के आगमन के  दौरान भिलाई-3 बाजार के अंदरूनी  मार्गो  पर दुकानदारों, व्यवसायियों द्वारा नालियों पर किये गये  पक्के सिमेंटीकरण एवं मार्ग अवरुद्ध करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई थी।  कलेक्टर के निर्देश पर आयुक्त श्री राठौर द्वारा निगम के कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता को कार्ययोजना बना कर इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे।
उल्लेखनिय है कि भिलाई-3 के बाजार क्षेत्र के दुकानों में मार्गो पर रखे हुए समान एवं अवैध रूप से लगे हुए बोर्ड, नालियों पर किये गये पक्के सीमेंटीकरण हटाने की कार्यवाही लगभग 28 दुकानदारों पर की गई है। निगम अमले द्वारा इन दुकानदारों को भविष्य में मार्ग अवरुद्ध करने वाले किसी भी कार्य से बचने की हिदायत दी है। इस कार्यवाही के दौरान निगम के सहायक अभियंता डी के पांडेय, उप अभियंता मुकेश रात्रे, विक्टर वर्मा सहित समस्त निगम अमला उपस्थित रहे। यह जानकारी निगम जनसंपर्क विभाग से विकास चंद्र त्रिपाठी ने प्रदान की है। 
000