अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 622 से ज्यादा मौतें, 1300 घायल, कई गांव तबाह

नई दिल्ली । पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में देर रात आए शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी। 6.0 तीव्रता के इस भूकंप में अब तक 622 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि केवल कुनार प्रांत में ही 610 लोगों की मौत हुई और 1,300 से ज्यादा लोग घायल हैं। नंगरहार में भी दर्जनभर लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने की पुष्टि हुई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप रात 11:47 बजे आया। इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से करीब 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था और गहराई महज 8 किलोमीटर थी। यही वजह है कि झटकों ने ज्यादा तबाही मचाई।
कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी दी कि नूर गुल, सोकी, वातपुर, मनोगी और चापादारे जिलों में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यहां कम से कम 250 लोग मारे गए और 500 घायल हुए। जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कई गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और आंकड़े लगातार बदल रहे हैं।बचाव अभियान जारी है और काबुल समेत अन्य प्रांतों से चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं। राहतकर्मियों को आशंका है कि मलबे से और भी शव निकल सकते हैं।
जलालाबाद, जहां से भूकंप का केंद्र नजदीक था, पाकिस्तान सीमा के पास स्थित एक प्रमुख व्यापारिक शहर है। यहां की आबादी करीब तीन लाख है। शहर और आसपास के इलाकों में कंक्रीट और ईंट से बने छोटे मकान हैं, जबकि बाहरी क्षेत्रों में मिट्टी और लकड़ी से बने घरों की गुणवत्ता बेहद खराब है। यही वजह है कि झटकों ने इन इलाकों में भारी तबाही मचाई।गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2023 में भी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 4,000 लोगों की मौत हुई थी।