बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल जब्त

बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल जब्त

दुर्ग। पाटन पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

थाना पाटन में सुरेश कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 जनवरी 2024 को ग्राम फुंडा और पुनईडीह के बीच उनकी बाइक (एचएफ डीलक्स, नंबर CG-07-AQ-7821) चोरी हो गई थी। घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पाटन अनिल कुमार साहू ने टीम गठित कर जांच शुरू की।

पुलिस ने 30 अगस्त 2025 को पाटन शराब भट्ठी के पास तीन संदिग्ध युवकों को अलग-अलग मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। सशक्त ऐप के जरिए जांच करने पर पता चला कि वाहन चोरी के हैं। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल जनवरी की चोरी कबूल की बल्कि छह-सात महीने पहले पाटन और सिकोला से दो बाइक तथा रायपुर गुड़ियारी से एक बाइक चोरी करने की भी जानकारी दी। पुलिस ने तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साथ ही, आरोपियों के नाम निगरानी बदमाशों की सूची में दर्ज किए जाने की तैयारी है। इस पूरी कार्रवाई में सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक हिमांशु जंघेल, खिलेश्वर कुर्रे, रवि शंकर मरकाम, गजेन्द्र यादव, सुनील वर्मा, लोकेश लहरी, चेतन साहू, लक्ष्मीकांत वर्मा और दुर्गेश यादव की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. कुणाल यादव (18 वर्ष), निवासी बठेना इंदिरा नगर, पाटन

  2. लक्की कुमार वर्मा (25 वर्ष), निवासी बठेना बाजार चौक, पाटन

  3. करण यादव (19 वर्ष), निवासी ग्राम देमार मीलपारा, पाटन