भिलाई में लगेगा धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार, जयंती स्टेडियम में जुटेगी भक्तों की भीड़

भिलाई में लगेगा धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार, जयंती स्टेडियम में जुटेगी भक्तों की भीड़

भिलाई। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भिलाई आने वाले है। सितंबर में तीन दिवसीय आयोजन भिलाई जयंती स्टेडियम में होना है। इसमें लाखों श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है।
बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि 22, 23 और 24 सितंबर को भिलाई में धीरेन्द्र शास्त्री जी का दरबार लगने वाला है। तीन दिवसीय हनुमंत कथा और तीन दिन दिव्य दरबार लगेगा। दिव्य दरबार सुबह 11 से 2 बजे तक तथा शाम को 4 बजे से 7 बजे तक हनुमंत कथा होगी। लाखों लोग कथा सुनने शामिल होंगे इस लिए बड़ा पंडाल बनाया जाएगा। यहां भक्तों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। 30 शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही तीन अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहेंगे। बाहर से आने वाले लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी समाज प्रमुखों से चर्चा की जा रही है। भक्तों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था रहेगी। लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से चर्चा की जा रही है।