शहर में चिट्टा सप्लाई करने वाले पकड़े गए, 48 हजार का माल जब्त

शहर में चिट्टा सप्लाई करने वाले पकड़े गए, 48 हजार का माल जब्त

धमतरी। नशे के खिलाफ जारी अभियान के बीच धमतरी पुलिस ने हेरोइन बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली पुलिस को श्रीराम नगर स्थित सेन समाज भवन के पास अवैध नशा बिक्री की सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से पकड़ लिया।

तलाशी में आरोपियों से 1.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन करीब 27 हजार रुपये मूल्य के, 5500 रुपये नगद, दो सिल्वर फाइल पेपर, पांच रेपर, एक लाइटर और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी जब्त की। कुल जब्त संपत्ति का मूल्य करीब 48 हजार रुपये बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ निखिल निर्मलकर (26) निवासी अंबेडकर वार्ड और अखिलेश उर्फ सोनू देवांगन (24) निवासी इंद्रा नगर, नयापारा वार्ड के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों लंबे समय से नशे की बिक्री में सक्रिय थे। मामले में NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल धमतरी भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान का हिस्सा है।