14 फीट पुल के नीचे बाइक गिरने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत
धमतरी। सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा मार्ग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कल शाम करीब 7:30 बजे मोटर साइकिल में सवार होकर कोलकाता क्षेत्र के तीन मजदूर जो कि ग्राम भोथली बोडरा में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे और पिछले कुछ माह से यहीं रह रहे थे।
वे तीनों बाइक से अपने गांव से सिहावा सांकरा की ओर आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी बाइक पुल से टकरा गई और तीनों युवक 14 फीट पुल के नीचे गिर गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में शरीफुल हक पिता अशुर हक उम्र 21 वर्ष निवासी फरीदपुर पो.करबना थाना रतवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल] अब्दुल रहीम पिता सैयदुर रहमान उम्र 42 वर्ष, साकीन भादो थाना रतवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल, कमालीन जमाल पिता अब्दुल सलाम उम्र 26 वर्ष, निवासी भादो थाना रतवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल शामिल है।