कनाडा में :20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या

कनाडा में :20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या

कनाडा के टोरंटो से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई.

यह घटना 23 दिसंबर को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में हुई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिवांक अवस्थी को जमीन पर घायल अवस्था में पाया. जांच अधिकारियों के अनुसार उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद संदिग्ध आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. फिलहाल जांच जारी है और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दूतावास ने अपने बयान में कहा कि युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा दुख जताते हैं. दूतावास ने यह भी बताया कि वह शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है.

इस दर्दनाक घटना के बाद भारतीय छात्र समुदाय में भी शोक और चिंता का माहौल है. फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगातर छापेमारी कर रही है.