बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड अजय भदौरिया गिरफ्तार

बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मास्टरमाइंड अजय भदौरिया गिरफ्तार

धमतरी। बरड़िया ज्वैलर्स में हुई डकैती के प्रयास और गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस वारदात के मास्टरमाइंड और मुख्य फरार आरोपी अजय उर्फ गोलू भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिछले कई दिनों से पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, मोबाइल बदल रहा था और मीडिया के जरिए जांच की गतिविधियों पर नजर रख रहा था.

धमतरी एसपी की टीमों ने इसे पकड़ने के लिए खूब पीछा किया. एक टीम मध्यप्रदेश के भिंड में लगाई गई थी, दूसरी हरियाणा में. तकनीकी इनपुट ने पता दिया कि आरोपी हरियाणा में छिपा है, लेकिन दबिश की भनक लगते ही वह वहां से दिल्ली, फिर भोपाल और ग्वालियर निकल गया. पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की और आखिरकार ग्वालियर से बस बदलकर बालाघाट की ओर जाते वक्त उसे दबोच लिया.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को वह पिस्टल भी मिली, जिसका इस्तेमाल बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड में हुआ था. एक एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त हुआ है. आरोपी को कोतवाली धमतरी ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. 26 वर्षीय अजय भदौरिया, निवासी देहरा भिंड (मध्यप्रदेश), पर 2015 से 2024 के बीच चोरी, मारपीट, धमकी, अवैध हथियार और डकैती की तैयारी सहित 14 मामले दर्ज हैं. भिंड पुलिस ने उस पर 3000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.