धान मिसाई के दौरान पैर फिसला और थ्रेसर में समा गया युवक, JCB से निकाला गया शव

मुंगेली। जिले के लोरमी के पुटुपारा से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. धान मिसाई के दौरान थ्रेसर मशीन में फंसने से 30 वर्षीय युवक महेंद्र साहू की मौके पर मौत हो गई. थ्रेसिंग के बीच अचानक पैर फिसला और वे सीधे मशीन में जा गिरे. कुछ ही सेकंड में मशीन ने पूरा शरीर अंदर खींच लिया और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले हादसा हो चुका था.

घटना लोरमी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 पुटुपारा की है. मृतक पूर्व पार्षद धन्नु साहू का पुत्र था और खेत में धान मिसाई का काम कर रहा था. हादसा इतना भयावह था कि शरीर मशीन में बुरी तरह फंस गया. इसे बाहर निकालने के लिए प्रशासन को JCB मशीन बुलानी पड़ी. काफी कोशिश के बाद शव निकाला जा सका.

खबर मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लोगों का कहना है कि दृश्य इतना झकझोर देने वाला था कि वहां मौजूद हर व्यक्ति सहम गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया.


