ठेका श्रमिकों की समस्याओं व मांगों पर की गई चर्चा
भिलाई। प्लांट गैरेज ठेका श्रमिक के साथ भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के ठेका प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इसमें ठेका श्रमिकों ने विभिन्न मुद्दों पर यूनियन के समक्ष अपनी बातें खुलकर रखी। उन्होंने बताया कि नया कैंटीन टेंडर होने के बाद खाद्य सामग्री का रेट बढ़ गया है परंतु उनके वेतन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है। अतः सभी श्रमिक ने एक स्वर में कैंटीन अलाउंस की मांग की है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें वीकली आफ का पैसा नहीं मिलता है। उन्होंने पेड वीकली आफ की मांग की है। प्लांट गैरेज में कार्य करने वाले ज्यादातर श्रमिक पहले एचएससीएल के ठेके में कार्य करते थे जिसका अंतिम भुगतान कई वर्ष बीतने के बाद भी उन्हें नहीं हुआ है। अंतिम भुगतान का पैसा ठेकेदार और एचसीएल के बीच विवाद के कारण रुका हुआ है जिसे शीघ्र भुगतान करवाने हेतु पहल करने की मांग की। एचसीएल का ठेका खत्म होने के पश्चात बीएसपी के भी तीन चार कांटेक्ट हो चुके हैं लेकिन उनका भी अंतिम भुगतान लंबित है जिसको प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों ने विभाग में आवेदन दिया है। तत्पश्चात यूनियन के महामंत्री वशिष्ठ वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का भुगतान रुकना यह दुखद है। प्लांट गैरेज के सभी ठेका के अंतिम भुगतान हेतु यूनियन आपके साथ मिलकर समाधान करवाने हेतु हर संभव प्रयास कर समाधान करवाएगी। अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी ने श्रमिकों की मांगों पर कहा कि वीकली ऑफ और कैंटीन अलाउंस प्रारंभ करने हेतु प्रबंधन से चर्चा के लिए मांग पत्र दिया जा चुका है जिस पर शीघ्र चर्चा कर लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। यूनियन के सचिव संतोष सिंह ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि उनके किसी भी प्रकार के वेतन भुगतान के लिए यूनियन सदैव उनके सहयोग करेगी। बैठक में विधि सलाहकार संजय शाह और आरके सोनी सहित काफी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे l