छत्तीसगढ़ में फिनाइटोइन सोडियम इंजेक्शन पर लगी रोक

छत्तीसगढ़ में फिनाइटोइन सोडियम इंजेक्शन पर लगी रोक

रायपुर। फिनाइटोइन सोडियम इंजेक्शन जांच में अमानक पाए जाने पर  छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन ने इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। बता दें कि इस इंजेक्शन का उपयोग मिर्गी के उपचार में कुछ प्रकार के दौरे (आक्षेप) को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मस्तिष्क की सर्जरी के दौरान होने वाले दौरे को रोकने और उसका इलाज करने के लिए भी किया जाता है। 

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड ने जारी आदेश में कहा है कि मुख्यालय द्वारा औषधि Phenytoin Sodium Inj. IP (Drug Code-D409) Batch No. CPY-2503, Mfg Dt. 01-03-2025, Exp Dt. 28-02-2027, Mfg By- M/s SYSTOCHEM LABORATORIES LTD. के उपयोग एवं वितरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाया गया था तथा पुनः गुणवत्ता परीक्षण कराया गया। पुनः गुणवत्ता परीक्षण उपरांत औषधि Phenytoin Sodium Inj. IP (Drug Code-D409) Batch No. CPY-2503 का अमानक प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। मुख्यालय द्वारा औषधि के उक्त बैच का उठाव कर नवीन बैच की आपूर्ति करने हेतु फर्म को आदेशित किया गया है। अतः आपके संस्था में उक्त बैंच का स्टॉक उपलब्ध होने की स्थिति में उपरोक्त बैच को दवा गोदाम रायपुर को वापस करने का कष्ट करें। बताया जाता है कि मिर्गी झटके और सर में चोट होने के बाद होने वाली झटका रोकने की दवाई है।