ईसाई में गए 27 परिवार के 183 लोगों ने की हिंदू धर्म में वापसी
जशपुर। पत्थलगांव ब्लॉक के चिकनीपानी में कल्याण आश्रम की ओर से घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बागबाहर क्षेत्र के 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराई गई. बजरंग दल जिलाध्यक्ष और जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने सभी के पैर धोकर अपने मूल धर्म में वापसी कराई. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. पत्थलगांव के लुडेग बागबाहर, चिकनीपानी, खूंटापानी कोतबा क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की शिकायतें मिल रही हैं. इससे इस क्षेत्र के वनवासी लोग दुखित हैं. लोगों ने वनवासियों के कराए जा रहे धर्म परिवर्तन की जानकारी कल्याण आश्रम तक पहुंचाई. कल्याण आश्रम के पदाधिकारियों के लिए भी यह चिंता का विषय रहा है. उन्होंने इस विषय पर विचार विमर्श कर इसे रोकने और धर्मांतरित वनवासियों की घर वापसी के लिए अभियान चलाने का फैसला किया. इसके लिए जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह को घर वापसी के लिए चिकनीपानी भेजा गया. बजरंग दल के जिला अध्यक्ष और जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि "जशपुर जिले में तेजी से धर्मान्तरण की घटना बढ़ी है. कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता के रूप में जब गांव के दौरे में जाता हूं तो मुझे इस प्रकार के कृत्य के बारे में अवगत कराया जाता है, जो अनुचित है. मुझे यहां हुए घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बागबाहरा क्षेत्र में भी आए दिन धर्म बदलने में ईसाई धर्म के कुछ लोग लगे हुए हैं. आज कल्याण आश्रम के द्वारा मुझे 27 परिवार के 183 लोगों की घर वापसी कराने का जिम्मा दिया गया."