बुर्का विवाद में खौफनाक कत्लेआम: पत्नी को गोली मारी, वारदात देख रहीं दो बेटियों की भी हत्या, घर में दबाए शव

बुर्का विवाद में खौफनाक कत्लेआम: पत्नी को गोली मारी, वारदात देख रहीं दो बेटियों की भी हत्या, घर में दबाए  शव

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। गांव गढ़ी दौलत में एक शख्स ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अपनी आंखों से देख रहीं दो मासूम बेटियों को भी उसने नहीं छोड़ा और उनकी भी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों के शव घर में ही दबा दिए।

यह खौफनाक वारदात 10 दिसंबर की रात को अंजाम दी गई थी, लेकिन इसका खुलासा मंगलवार को हुआ। आरोपी के पिता दाउद की शिकायत पर पुलिस ने घर में खुदाई कराई, जहां से पत्नी और दोनों बेटियों के शव बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी फारूख, निवासी गांव गढ़ी दौलत, शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता है। वह अपने माता-पिता से अलग घर में पत्नी ताहिरा (32) और पांच बच्चों के साथ रहता था। फारूख की पत्नी और दो बेटियां आफरीन (14) व सहरीन (7) बीते छह दिनों से लापता थीं, जिससे उसके पिता को शक हुआ। जब दाउद ने बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी और बेटियों को शामली में किराये के मकान में रखा है। जवाब संतोषजनक नहीं लगा तो दाउद ने पुलिस को सूचना दी और अपने बेटे पर हत्या का शक जताया।

पुलिस ने फारूख को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि करीब एक माह पहले रुपये को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। पत्नी ने खर्च के लिए पैसे न देने का आरोप लगाया था और इसी झगड़े के बाद वह बिना बुर्का मायके चली गई थी। आरोपी ने बताया कि शादी के बाद से ही वह पत्नी को पर्दे में रखता था और उसके बिना बुर्का बाहर जाने से नाराज था। इसी गुस्से और शक में उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की दरिंदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतका आफरीन की एक आंख बाहर निकली हुई मिली। मौके से खून से सना एक मोटा डंडा भी बरामद हुआ है। आशंका है कि बच्ची की आंख उसी डंडे से फोड़ी गई। आरोपी ने बताया कि उसने रात करीब 9 से 10 बजे के बीच तीनों की हत्या की और बाद में शवों को घर में ही दबा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।