दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा पिकअप में आग लगने से 3 की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर गंभीर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा पिकअप में आग लगने से 3 की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर गंभीर

रैणी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रैणी थाना क्षेत्र में रात करीब एक बजे चलती पिकअप को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में तुरंत आग फैल गई।

आग तेजी से फैलने के कारण वाहन में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पिकअप में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस को तीनों शव सीट से चिपके हुए मिले। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया है। घायल की पहचान ड्राइवर हन्नी, निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है।

रैणी थाना के एएसआई मोहम्मद आमीन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पिकअप को पीछे से टक्कर मारे जाने की आशंका है। आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मोहित निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा, दीपेंद्र और पदम निवासी सागर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। दो मृतक मध्यप्रदेश और एक हरियाणा का रहने वाला था। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।