हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का भंडाफोड़, 6 नाबालिग बच्चे रेस्क्यू; एक तस्कर गिरफ्तार

रायपुर. हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में देर रात बड़ी कार्रवाई हुई. RPF, GRP और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने मानव तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए 6 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित निकाला. टीम ने मौके से फिरोज मंडल नाम के एक तस्कर को पकड़ लिया. उसके दो से ज्यादा साथी भाग निकले. बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है और वे सभी कोलकाता के हावड़ा इलाके के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक गिरोह बच्चों को मुंबई के मलाड स्थित कारखानों में जबरन मजदूरी कराने ले जा रहा था. बच्चों को अलग-अलग बोगियों में छुपाकर बैठाया गया था ताकि संदेह न हो. यात्रा के दौरान टीम को विश्वसनीय सूचना मिली कि ट्रेन में नाबालिगों को जबरन ले जाया जा रहा है. इसके बाद रायपुर स्टेशन के पास ट्रेन की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

तलाशी में बच्चे अलग-अलग सीटों और कोनों में छुपे मिले. सभी को तुरंत सुरक्षित कस्टडी में लिया गया. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें अच्छी नौकरी और कमाई का लालच दिया गया था, लेकिन बाद में धमकाकर मजदूरी के लिए तैयार किया गया.GRP का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह का मामला हो सकता है. फरार तस्करों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है. मामले में मानव तस्करी, बाल श्रम और बाल संरक्षण कानूनों के तहत FIR दर्ज की गई है. सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन और CWC की निगरानी में रखा गया है.


