कुम्हारी में 3.5 करोड़ की लागत से बने नवीन नगर पालिका भवन का श्री सत्यनारायण पूजन के साथ शुभारंभ 

कुम्हारी में 3.5 करोड़ की लागत से बने नवीन नगर पालिका भवन का श्री सत्यनारायण पूजन के साथ शुभारंभ 

कुम्हारी । नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत 3.54 करोड़ की लागत से बने प्रदेश का पहला हाईटेक पालिका भवन का मंगलवार को श्री सत्यनारायण पूजा के साथ शुभारंभ किया गया बता दे की नवीन पालिका भवन का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया था। यह भवन प्रदेश के अन्य सरकारी भवनों से सुसज्जित व हाईटेक बनाया गया है। जहां प्रवेश करते ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति स्थापित की गई यहाँ छत्तीसगढ़ी धरोहरों को सहेजने किसानों के प्रतीक गाडा बैला का प्रतीक चिन्ह फोटो फ्रेम भी लगाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बताया कि विधानसभा के तर्ज पर सभागार बनाया गया है जिसे देखते ही आकर्षक लगता है वही इस भवन के अंदर लगभग 35 कमरे हैं जिसमें सभी पार्षदों एवं पीआईसी मेंबरों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई व आमजन नागरिकों के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई है यही नही सभी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए भी अलग बैठने की व्यवस्था किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा नेता चैतन्य बघेल, मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर उपाध्यक्ष के रवि कुमार, प्रमोद सिंह राजपूत, मनहरण यादव , थानेश पटेल, युजेंद साहू , किशोर सोनकर ,जानकी ध्रुव ,नीतू रावते,  कुमारी बाई निषाद , राकेश कुर्रे , प्रतिनिधि शीश बंसल, एल्डरमैन अशोक साहू, मीडिया प्रभारी लेख राम साहू सहित सभी पार्षद गण अधिकारी कर्मचारी गण एवं नगर पालिका कुम्हारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।