छत्तीसगढ़ में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। सक्ती पुलिस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोट खपाने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क को पकड़ लिया है। कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए।

एएसपी हरीश यादव ने बताया कि तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में नकली नोट चलाते हुए सिद्धा गौड़ नाम का आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका था। उसके खिलाफ धारा 179 और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ था। जांच आगे बढ़ी तो नेटवर्क की असल कड़ी सामने आई।

जांच में पता चला कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर और जेके एक्सल बॉन्ड पेपर का इस्तेमाल कर नकली नोट तैयार करते थे। यही नोट बाद में अलग-अलग राज्यों में खपाए जा रहे थे।
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की पहचान कर रही है। टीम ने कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
