रुआबांधा स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

रुआबांधा स्कूल के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा में आयोजित वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मेधावी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।

अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि सफल और सार्थक जीवन का मार्ग है। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास की नींव शिक्षा है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए इसका महत्त्व सबसे अधिक है। उन्होंने बच्चों को लगन और मेहनत से पढ़ाई करने, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। विधायक चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी तबकों के हित में लगातार काम कर रही है। कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना सहित कई जनकल्याणकारी पहल समाज के कमजोर वर्गों तक राहत पहुँचा रही हैं। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसी पहलें लागू की जा रही हैं।

कार्यक्रम में रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष वेदप्रकाश, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राम साहू, दशरथ साहू, राकेश त्रिपाठी, जग्गू यादव, प्रमोद जैन, राजकुमार जैन, करुणा यादव, विनोद खैरवार, विष्णुदत्त शर्मा, प्यारे यादव, जयकुमार कौशल, प्रेमचंद साहू, डॉ एस.के. शर्मा, विकास कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य दीप्ति गुप्ता, कल्पना डाके, संस्कृति शुक्ला, रोहित साहू, दिनेश बघेले सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे।