गृहमंत्री ने किया विद्यार्थियों व शिक्षकों का सम्मान

रिसाली में नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश क्लास का समापन समारोह

गृहमंत्री ने किया विद्यार्थियों व शिक्षकों का सम्मान

भिलाई(असं)। आत्मानंद इंग्लिश स्कूल रिसाली में 21 मई से 15 जून तक पार्षद व एमआईसी सदस्य अनुप डे तथा भिलाई बंगाली समाज द्वारा नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश क्लास का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। विशेष अतिथि के रूप में रिसाली की महापौर शशि सिन्हा उपस्थित थी। 


स्पोकन इंग्लिश क्लास में स्कूल सहित आसपास के करीब 250 बच्चों को शिक्षकों द्वारा स्पोकन इंग्लिश की बारीकियां सिखाई गई। साथ ही जिन बच्चों को अंगे्रजी बोलने को लेकर हिचकिचाहट थी उसे शिक्षकों द्वारा दूर किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पार्षद अनुप डे व बीबीएस की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रखने की बात कही। महापौर शशि सिन्हा द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र बांटा गया। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शिक्षक श्री राव, श्रीमती जयश्री दास, श्रीमती भासवती बोस, श्रीमती सोनाली विश्वास, कुमारी रितिका सेन, कुमारी आकांक्षा सोनी, राजदीप सेन तथा भिलाई बंगाली समाज के पदाधिकारिायों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य चन्द्रभान ठाकुर, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, पार्षद अनिल देशमुख, जमुना ठाकुर, सीमा साहू, प्रिंसिपल पी रमेश, चन्द्रकांत कोरे, जानकी रमैया, प्रेमचंद साहू, शुभाशीष डे, सुबीर भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।