छत्तीसगढ़ के दो पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 15 को पीएमजी व 10 को पुलिस मेडल
भिलाई।। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीवर्षगांठ पर 15 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी को पुलिस प्रेसिडेंट मेडल, 15 अधिकारी व कर्मचारी को पुलिस मेडल जेलेन्ट्री तथा 10 पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ से विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल हेतु डॉ. संजीव शुक्ला इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस, सीआईडी, पीएचक्यु नवा रायपुर तथा विष्णु प्रसाद देशमुख, इंस्पेक्टर एसआईबी पीएचक्यु रायपुर का चयन किया गया है। वहीं पुलिस मेडल गेलेन्ट्री के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, मलिक राम, अलरिक लकरा, महेन्द्र पोटई, सुक्कुराम नाग, स्व. जयलाल उइके, स्व. कनेर उसेंडी, स्व. श्याम किशोर शर्मा, राम अवतार पटेल, डिलेश्वर कुमार सोनवानी, हजारी लाल मौर्या, सुक्कुराम नुरेटी, बलराम उसेंडी, राजकुमार सलाम हरिशंकर प्रताप सिंह कंवर शामिल हैं। मेरेटोरियस सर्विस के लिए सुन्दरराज पट्टीलिंगम आईजी बस्तर रेंज, ओम प्रकाश पाल आईजी रायपुर रेंज, राजेश कुकरेजा ओएसडी सारंगढ़-बिलाईगढ़, विजय कुमार पाण्डेय एएसपी बघेरा दुर्ग, रतिराम नेताम कंपनी कमंडर 19 वीं पोखरन बटालियन सीएएफ जगदलपुर, जितेन्द्र सिंह एएसआई सीआईडी पीएचक्यु रायपुर, राम नरेश यादव सब इंस्पेक्टर मानपुर राजनांदगांव, खेमराज जैन एएसआई पीएस प्रतापपुर कांकेर, एन रमैया राव हेड कांस्टबल एसआईबी पीएचक्यु रायपुर, जयंत कुमार पैकरा हेड कांस्टबल एसटीएफ बघेरा दुर्ग का चयन किया गया है।