एक साल से फरार मारपीट के आरोपी को थाना वैशाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। एक साल से फरार मारपीट का आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड में न्यायालय पेश किया।
वैशालीनगर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 24.11.2021 को प्रार्थी प्रदीप कुमार कामठे उम्र 45 साल निवासी कैम्प 1 वृंदा नगर आंध्रास्कुल के पास भिलाई ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी के द्वारा शराब के लिये पैसा मांगने पर नहीं देने पर प्रार्थी मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के दाहिने हाथ को दांत से कांट देने कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में धारा - 294, 506, 324, 327 भादवि कायम विवेचना में लिया गया था। प्रकरण का आरोपी घुमक्कड़ व शराब, गांजा पीने का आदि है जो मुलत: आंध्रप्रदेश का रहने वाला है, जिसका पता साजी कायमी के बाद से लगातार किया गया, किंतु आरोपी अक्सर घर से बाहर रहता था। दिनांक 2.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी चंद्रिका प्रसाद उर्फ बल्लु उम्र 38 साल निवासी कैम्प-1 वृंदा नगर घर में होने की सूचना पर प्र0आर0 तुलसी विंझेकर के हमराह स्टाफ दविश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपने द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अपराध घटित करने के बाद गिरफ्तारी के डर से अपने गांव आंध्रप्रदेश भाग गया था।
आरोपी के गिरफतारी में थाना वैशाली नगर के निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, तुलसी विंझेकर, दिनेश जयसवाल, जितेन्द्र, नितेश पांडे, राजेश सिन्हा, गितेश्वर निर्मलकर, भुपेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।