12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परीक्षा के तनाव में उठाया कदम, जांच में जुटी पुलिस

बस्तर। जिले से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्रा अर्धवार्षिक परीक्षा में कुछ विषयों के ठीक नहीं जाने से मानसिक तनाव में थी। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

मृतका की पहचान साधना पटेल (18) के रूप में हुई है, जो ग्राम घाटपदमुर भाटीगुड़ा की रहने वाली थी। वह 12वीं साइंस की छात्रा थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। परिजनों के अनुसार कुछ विषयों के पेपर खराब होने को लेकर वह काफी परेशान थी और इस बात को उसने घरवालों से साझा भी किया था। बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर को परीक्षा समाप्त होने के बाद से उसका तनाव और बढ़ गया था। इसी बीच एक दिन पहले जब घर पर कोई मौजूद नहीं था, तब उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने साधना को फंदे से लटका देखा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परपा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

