कल्याण कॉलेज में उत्पात मचाने वाला मुख्य आरोपी आकाश कन्नौजिया नागपुर से गिरफ्तार

भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई में घुसकर उत्पात मचाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी सेक्टर-5 निवासी आकाश कन्नौजिया (29 वर्ष) को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

मामले में प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने 9 दिसंबर 2025 को थाना भिलाई नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार परीक्षा फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था, तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कन्नौजिया अपने साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए अनाधिकृत रूप से कॉलेज परिसर में घुस आया।

आरोप है कि आरोपियों ने प्राचार्य कक्ष में घुसकर अश्लील गालियां दीं, टेबल का कांच तोड़ा, शासकीय दस्तावेज फाड़े और उन पर स्याही डालकर उन्हें नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही प्राचार्य की नेम प्लेट को स्याही से खराब किया गया और जूते की माला पहनाने का प्रयास करते हुए धक्का मुक्की कर उपद्रव मचाया गया। इस घटना से कॉलेज स्टाफ में भय का माहौल बन गया।

प्रकरण में थाना भिलाई नगर में धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इससे पहले घटना में शामिल दो आरोपी दीपक पाल और हरदीप पात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
मुख्य आरोपी आकाश कन्नौजिया दिल्ली भागने की फिराक में था, जिसे नागपुर एयरपोर्ट के पास से पकड़ा गया। भिलाई लाकर पूछताछ के बाद पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे 14 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

