रिसाली: ब्लाक स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने 932 खिलाड़ी करेंगे जोर अजमाइश
रिसाली। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की प्रतियोगिता कराने नगर पालिक निगम रिसाली की तैयारी पूर्ण हो गई है। वार्ड स्तर पर विजेता बने 932 महिला एवं पुरूष खिलाड़ी अब जोन स्तर पर परंपरागत खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इसके लिए रिसाली निगम क्षेत्र के 40 वार्डो को 6 जोन में बांटा गया है।
आयुक्त आशीष देवागंन ने बताया कि वार्डवार नियुक्त सद्स्य/सचिव ही विजेता प्रतिभागियों को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सूचना देंगे। महापौर परिषद के सद्स्य व शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी सनीर साहू के मार्गदर्शन मंे प्रतियोगिता कराया जाएगा। जोन स्तर पर माॅनिटरिंग करने के लिए उप अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, पार्षद और प्रतियोगिता संचालित करने मनोनित सचिव के बीच समन्वय स्थापित करेंगे।
यहां पर होगी प्रतियोगिता
रिसाली नगर पालिक निगम के वार्ड 1 से लेकर 8 तक की प्रतियोगिता दशहरा मैदान रूआबांधा में होगी। इसी तरह वार्ड 9 से लेकर 16 तक प्रतियोगिता टंकी मरोदा हाई स्कूल ग्राउण्ड, वार्ड 17 से 21 तक शिव मंदिर स्टेशन मरोदा ग्राउण्ड, वार्ड 22 से लेकर 31 तक दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर, वार्ड 32 से 34 तक नेवई भाठा और 35 से 37 तक डुंडेरा व वार्ड 38 से 40 तक का खेल पुरैना डाक बंगला स्कूल ग्राउण्ड में कराया जाएगा।
प्रतिभागी जोन स्तर पर खेलेंगे
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कुल 14 खेलों को शामिल किया गया है। तीन अलग-अलग वर्ग में हुए खेल के विजेता अब जोन स्तर के खेल में शामिल होंगे। 6 से 11 अक्टूबर तक हुए खेल में 18 वर्ष तक के 217 महिला, 245 पुरूष, 18 से 40 वर्ष तक में 224 महिला व 191 पुरूषों ने जीत हासिल की है। इसी तरह 40 से अधिक उम्र वाले 48 महिला व 7 पुरूष विजेता जोन स्तर पर जोर अजमाइश करेंगे।