विमान हादसा: 15 लोगों की मौत, नोर्टे दे सांतांदेर में साटेना का विमान क्रैश

विमान हादसा: 15 लोगों की मौत, नोर्टे दे सांतांदेर में साटेना का विमान क्रैश

कोलंबिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई है।स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह विमान सरकारी एयरलाइन साटेना (SATENA) का था। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले प्रशासन को सूचना दी कि विमान क्यूरासिका नाम के इलाके में गिरा है। इसके बाद तुरंत एक रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना की गई, ताकि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की स्थिति का पता लगाया जा सके।

लेकिन जब टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस हादसे में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बचा।

विमान में सवार यात्रियों के नाम

मारिया अल्वारेज बारबोसा

कार्लोस साल्सेडो

रोलैंडो पेनालोजा ग्वाल्ड्रोन

मारिया डियाज रोड्रिगेज

मायरा एवेंडानो रिनकॉन

अनायेसेल क्विंटेरो

करें पैरालेस वेरा

एनिरली जूलियो ओसोरियो

गिनेथ रिनकॉन

डायोजनीज क्विंटेरो अमाया

नतालिया अकोस्टा साल्सेडो

माइरा सांचेज क्रिएडो

जुआन पाचेको मेजिया

क्रू मेंबर्स के नाम

कैप्टन मिगुएल वेनेगास

कैप्टन जोस डे ला वेगा

फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है।