सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। Central Bank of India Recruitment 2023 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 5000 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां देश के विभिन्न राज्यों में निकली हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट, centralbankofindia.co.in पर  जाकर 3 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटाइसशिप एक साल की होगी। इस दौरान उम्मीदवारों को शहर के हिसाब से 10 हजार से लेकर 15 हजार तक स्टाइपेंड दिया जाएगा। रूरल सैमी अर्बन ब्रांच में 10000 रुपये, अर्बन ब्रांच में 12000 रुपये वहीं मेट्रो सिटी में 15000 रुपये महीना मिलेंगे। अभ्यर्थी आवेदन से पहले ध्यान रखें कि उसका apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। 

दिल्ली में 141, उत्तर प्रदेश में 615, बिहार में 526, झारखण्ड में 46, राजस्थान में 192, उत्तराखण्ड में 41, हरियाणा में 108 वैकेंसी हैं।

आयु सीमा -  20 से 28 साल । एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री 

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग - 800 रुपये
एससी व एसटी - 600 रुपये 
दिव्यांग - 400 रुपये