तेलुगु सिनेमा को बड़ा झटका: मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन, कई महीनों से थे बीमार

तेलुगु सिनेमा को बड़ा झटका: मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन, कई महीनों से थे बीमार

हैदराबाद से दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट, जिनका असली नाम वेंकट राजा था, का 18 जुलाई को निधन हो गया। 53 वर्षीय वेंकट पिछले कुछ महीनों से किडनी फेल होने जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें हाल ही में हैदराबाद के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके। उन्होंने बीती रात अपनी अंतिम सांस ली। आजाद हिन्द Times की ओर से फिश वेंकट को विनम्र श्रद्धांजलि। आप हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे।

फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा का एक जाना-पहचाना चेहरा थे। कॉमेडी से लेकर निगेटिव रोल तक, उन्होंने हर किरदार में अपनी पहचान बनाई। साल 2000 की शुरुआत में फिल्म ‘कुशी’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘आदी’, ‘बनी’, ‘अदूर’, ‘गब्बर सिंह’, ‘डीजे टिल्लू’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार अभिनय किया। हाल ही में वो ‘स्लम डॉग हसबैंड’, ‘नरकासुर’, और ‘कॉफी विद अ किलर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। फिश वेंकट ने अपने करियर में पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन जैसे टॉप स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। उनके निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।