सुपेला पुलिस की कार्रवाई, जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 5 साल से फरार आरोपी मालेश राव गिरफ्तार

भिलाई। थाना सुपेला पुलिस ने जमीन कुटरचना और धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 वर्षों से फरार आरोपी मलेश्वर उर्फ मालेश राव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। प्रकरण में धारा 420, 419, 467, 468, 471 और 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।

मामला अपराध क्रमांक 37/2021 का है। प्रकरण के अनुसार 14 जनवरी 2021 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी विजय कुमार और उनकी पत्नी मंजू विजय कुमार ने थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उन्होंने वर्ष 1994 में गृहनिर्माण सहकारी समिति से अपनी जमीन पटवारी हल्का नंबर 14, खसरा नंबर 2628/14 प्लाट नं 93 बी, 216 वर्गमीटर खरीदी थी, लेकिन वर्ष 2020 में ऑनलाइन जांच के दौरान जमीन उनके नाम से गायब पाई गई।

जांच में सामने आया कि अनावेदक राजू खान, बलदेवसिंह एवं अन्य आरोपियों ने आपसी साजिश कर धोखाधड़ी, कूट रचना और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन का नामांतरण अपने पक्ष में करा लिया। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जबकि मलेश्वर उर्फ मालेश राव फरार चल रहा था। फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 173(8) जाफौ के तहत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर रात्री गश्त के दौरान आरोपी के घर दबिश दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को 15 दिसंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी - मलेश्वर उर्फ मालेश राव पिता सिमादी राव उम्र 35 साल निवासी कृष्णा नगर चौंक सरकारी स्कुल के पास थाना सुपेला, जिला दुर्ग(छ.ग.)


