7 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या, पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा में 7 साल की बच्ची की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बच्ची मंगलवार शाम घर के पास खेलते वक्त लापता हुई और देर रात उसका शव पड़ोसी के घर से कंबल में छिपा मिला। मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले पिता–पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची को उसके पिता 17 नवंबर को आश्रम से घर लेकर आए थे। वह इन्हीं दिनों घर पर रह रही थी। मंगलवार शाम वह अचानक गायब हो गई तो परिवार ने तलाश शुरू की। पता चला कि उसे आखिरी बार पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया के घर जाते देखा गया था। शक के आधार पर परिजन उसके घर पहुंचे और तलाशी के दौरान कमरे में कंबल में लिपटा बच्ची का शव मिला। उसकी गर्दन पर साड़ी बंधी मिली, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।

घटना की सूचना पर SP रायगढ़, SDOP, थाना प्रभारी और FSL टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पड़ोसी लक्ष्मी राठिया और उसके बेटे आरती प्रसाद राठिया को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि परिवार से चल रहे विवाद की वजह से उन्होंने बच्ची को निशाना बनाया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गांव में इस वारदात के बाद आक्रोश है और लोग परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच जारी रखे हुए है।


