ओडिशा छात्रा आत्मदाह मामला: निलंबित प्राचार्य दिलीप घोष को पुलिस ने हिरासत में लिया, जांच में बड़ा कदम

बालेश्वर, ओडिशा। ओडिशा के बालेश्वर ज़िले में एक छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने की हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह सनसनीखेज मामला फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय से जुड़ा है, जहां पीड़िता ने आत्मदाह से पहले प्राचार्य दिलीप घोष से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी।
इस मामले में कॉलेज के आरोपी अध्यापक समीर कुमार साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और प्राचार्य दिलीप घोष को सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया था। अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित प्राचार्य दिलीप घोष को सहदेव खूंटा थाने में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि दिलीप घोष के विरुद्ध किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करने की बात कह रहे हैं।