सस्ते कपड़ों का झांसा देकर ग्राहकों और व्यापारियों से 5 लाख की ठगी

सस्ते कपड़ों का झांसा देकर ग्राहकों और व्यापारियों से 5 लाख की ठगी

कोरबा। पुरानी बस्ती में कपड़ा व्यापारी विजय खुशलानी द्वारा की गई ठगी ने शहर में हलचल मचा दी है। आरोपी ने सस्ती दरों पर कपड़ा देने का लालच देकर ग्राहकों, कर्मचारियों और बड़े व्यापारियों से 5 लाख रुपये से ज्यादा की राशि हड़प ली और फिर दुकान बंद कर फरार हो गया।

करीब छह महीने पहले विजय खुशलानी ने पुरानी बस्ती में एक दुकान किराए पर ली थी। उसने लोगों को कम कीमत पर कपड़े देने का भरोसा दिलाया। ग्राहकों से 5 हजार से 40 हजार रुपये तक एडवांस लेकर वह धीरे–धीरे सबका पैसा जमा करता गया। कुल रकम 5 लाख रुपये से ऊपर पहुंची और फिर वह अचानक गायब हो गया। आरोपी रानी रोड स्थित अपनी दीदी और जीजा के घर में रहता था। उसने दुकान में काम करने वाली 15 लड़कियों को भी वेतन नहीं दिया। साथ ही 5 से 10 बड़े व्यापारियों से लाखों के कपड़े उधार लेकर पूरा भुगतान टालता रहा। पीड़ितों का कहना है कि खुशलानी रायगढ़ में भी करीब 40 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। उस मामले में रायगढ़ पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी है।

कोरबा के व्यापारी याकूब शेख ने बताया कि विजय ने उनके पुराने स्टॉक खरीदने का प्रस्ताव रखा था और लाखों के कपड़े ले गया, लेकिन एक रुपये नहीं चुकाया। शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।