ट्रैफिक पुलिस की पहल रंग लाई, गांवों में रिकॉर्ड आवेदनों की भरमार

ट्रैफिक पुलिस की पहल रंग लाई, गांवों में रिकॉर्ड आवेदनों की भरमार

दुर्ग। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ग्रामीण और शहरी इलाकों में चलाए जा रहे विशेष लाइसेंस शिविरों को ज़बरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। Operation Suraksha के तहत 24 नवंबर से 12 दिसंबर तक पूरे जिले में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनीकरण और वाहन संबंधी दस्तावेजों के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में 27 नवंबर को बोरी, पुलगांव और जमगाँव में लगे शिविरों में भारी भीड़ देखने मिली। दिनभर में 451 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जबकि 1000 से अधिक नए आवेदन प्राप्त हुए। ट्रैक्टर चालकों सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन जमा किए। HSRP नंबर प्लेट के लिए भी नागरिकों में खास रुचि देखने को मिली।

इस पहल का असर साफ दिख रहा है। दलालों और बीचौलियों पर निर्भरता कम हो रही है और लोग सीधे पुलिस व्यवस्था के माध्यम से दस्तावेज बनवा रहे हैं। ग्रामीणों में यातायात नियम और लाइसेंस की जरूरत को लेकर जागरूकता पहले से अधिक बढ़ी है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शहर जाकर लंबी लाइन में लगना कई ग्रामीणों के लिए मुश्किल होता है, इसलिए शिविरों को गांव गांव तक पहुंचाया जा रहा है। अपील भी यही कि नियम जानें, दस्तावेज अद्यतित रखें और सुरक्षित चलें।