बाइक धोते समय पानी के तेज बहाव में बह गया युवक, दोस्त को बचाने शिवनाथ नदी में कूदे युवक की भी मौत

20 घंटों की मशक्का के बाद आज सुबह निकाली गई दोनों की शव

बाइक धोते समय पानी के तेज बहाव में बह गया युवक, दोस्त को बचाने शिवनाथ नदी में कूदे युवक की भी मौत

दुर्ग। शिवनाथ नदी में बड़ा हादसा हो गया। अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर आमटी तांदुला (डैम) नदी  के पास बाइक धो रहे दो युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे के बाद लगातार युवकों की तलाश की गई। गुरुवर देर शाम रेस्क्यू रोकने के बाद शुक्रवार को सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम लगी रही। लगभग 20 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों युवकों के शव नदी से बरामद कर लिए गए है।
जानकारी के अनुसार अंडा निवासी चुम्मन ठाकुर (20 वर्ष) और मिथलेश उर्फ शिवम सोनी (19 वर्ष) अपने साथी अजय यादव, विकास ठाकुर, यश यादव, योगराज के साथ नदी की ओर घुमने गए थे। इस बीच चुम्मन ठाकुर अपनी बाइक धोने नदी स्थित स्टापडैम पर चढ़ गया।चुम्मन का पैर फिसला और बाइक के साथ वह नदी में बह गया। इधर चुम्मन को बचाने के लिए मिथलेश भी नदी में कूद गया लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया। दोनों के बाकी साथियों ने शोर मचाया। आसपास के गांव वाले स्टॉपडेम के पास जमा हो गए। 
घटना की सूचना मिलते ही अंडा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गई। देर शाम तक दोनों युवकों की तलाश होती रही। बहाव तेज होने व गहराई ज्यादा होने के कारण काफी दिक्कतें भी हुई। रात होने पर रेस्क्यू रोक दिया गया। शुक्रवार की सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की गई। डीप डाइविंग के अनुभवी जवान राजकुमार यादव, नरोत्तम, इन्द्रपाल, चंद्र प्रताप ने दोनों की तलाश पूरी की और उनके शव बाहर निकाले। कार्यवाही के दौरान जिला सेनानी अग्निशमन अधिकार नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव, एसडीआरएफ के जवान राजू महानंद, रमेश कुमार, दिनेश चंद्राकर, राजेश नेताम आदि की सराहनीय भूमिका रही।