जेल की दीवार फांदकर भागे रेप के 4 आरोपी

कोरबा। छत्तीसगढ़ से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। कोरबा जेल में रेम मामले में कैद 4 आरोपी दीवाल कूदकर फरार हो गए। जेल से भागने का फुटेज सीसीटीवी कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार जेल में बिजली गुल होते ही 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर चार आरोपी फरार हो गए। जेल से फरार आरोपियों में बालको थाना क्षेत्र के सना सिंह, रजगमार चौकी क्षेत्र के राजा कंवर, सिविल लाइन थाना इलाके के दशरथ और श्याम थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर कुमार शामिल हैं। ये सभी पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के आरोपी बताए जा रहे हैं। जेल के अंदर से दीवार पर लगे फेंसिंग वायर पर तार फेंककर चारों कैदी बारी-बारी से दीवार पर चढ़े। एक के बाद एक 15 मिनट के अंदर जेल से कूदकर फरार हो गए। इस दौरान जेल के बाहर दीवारों को कवर करने के लिए लगे CCTV कैमरे में सभी आरोपी कैद हो गए।
पुलिस के अनुसार जिला जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदी (1) राजा कंवर पिता टीकाराम कंवर उम्र 22 वर्ष निवासी भुलसीडीह, चौकी रजगामार, थाना बालको नगर, जिला कोरबा छ०ग०, (2) दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, निवासी पोडीबहार नीचे मोहल्ला (3) सरना सिंकू पिता शंकर सिंकू उम्र 26 वर्ष, निवासी लालघाट मुण्डा मोहल्ला बालको, थाना बालको नगर (4) चन्द्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, निवासी कमतरा, थाना घड़घोरा, जिला रायगढ़ जो जिला जेल कोरबा में परिरूद्ध है। अभियुक्तगण दिनांक 02.08.2025 के समय लगभग 03 से 04 बजे के मध्य जिला जेल के अंदर गौशाला के दीवाल को फांद कर जेल से फरार हो गये है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर मे अपराध क० 466/2025 धारा 262 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपीगणों की सूचना मिलने पर कंटोल रूम कोरबा के मोबाईल नंबर 9479193399 एवं सिविल लाईन रामपुर प्रभारी 9479280226 व 7693913611 पर सूचित करने का कष्ट करें।