नए साल पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, रूस का दावाखेरसॉन में 24 की मौत, कई घायल

नए साल पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, रूस का दावाखेरसॉन में 24 की मौत, कई घायल

नए साल के पहले दिन रूस के खेरसॉन प्रांत में हुए ड्रोन हमले को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। रूस ने कहा है कि यूक्रेन की ओर से किए गए इस हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार यह हमला उस समय हुआ, जब खेरसॉन के तटीय गांव खोरली के एक होटल और कैफे में नव वर्ष का जश्न चल रहा था। मंत्रालय ने कहा कि तीन यूक्रेनी ड्रोन ने समारोह स्थल को निशाना बनाया। कई लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। रूस द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिमीर साल्डो ने इस हमले को “आतंकवादी कार्रवाई” बताया और आरोप लगाया कि नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि हमला पूर्वनियोजित लग रहा है और भीड़ वाले क्षेत्रों को चुना गया।

रूस के विदेश मंत्रालय ने इसे युद्ध अपराध करार दिया और कहा कि उपलब्ध शुरुआती जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं। वहीं यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि उसकी सेना नागरिकों को निशाना नहीं बनाती और वह केवल सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई करती है। फिलहाल मामले को लेकर दोनों देशों के दावों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और स्थिति को लेकर निगरानी जारी है।