जापान के प्रधानमंत्री की सभा में धमाका, बाल-बाल बची फुमियो किशिदा की जान, हमलावर गिरफ्तार

जापान के प्रधानमंत्री की सभा में धमाका, बाल-बाल बची फुमियो किशिदा की जान, हमलावर गिरफ्तार
सुरक्षाकर्मियों की पकड़ में हमलावर

टोक्यो(एजेंसी)। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर स्मोक बम से हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह एक सभा में भाषण दे रहे थे। पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जापानी मीडिया ने कहा कि शनिवार को वाकायामा शहर में एक बाहरी भाषण के दौरान जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी।  इससे पहले जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की अभियान भाषण देते समय हत्या कर दी गई थी। 
जानकारी के अनुसार फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला तब हुआ है, जब वह सभा में अपना भाषण दे रहे थे। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने बताया कि घटनास्थल पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और किशिदा को घेरे में लेते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। पुलिस टीम उनसे सघन पूछताछ कर रही है।