रामानुजगंज में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

रामानुजगंज में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

रामानुजगंज। थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार अपराध क्रमांक 10/2026 धारा 64(2)(एम) बीएनएस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सूचित सिंह पिता स्वर्गीय राम सेवक सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जनेवा, थाना भंडरिया, जिला गढ़वा झारखंड बताया गया है।

दिनांक 24 जनवरी 2026 को पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी गई, जिसमें बताया गया कि आरोपी वर्ष 2024 से नाबालिग से बातचीत कर उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में शादी से इंकार करने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है।