ईरान में बढ़ता जनाक्रोश, खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता, अब तक 3117 लोगों की मौत

तेहरान। इस्राइली सीमा पर गाजा पट्टी और लेबनान में तनाव के बाद अब ईरान भी बीते कई हफ्तों से गंभीर जनाक्रोश का सामना कर रहा है। देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है और सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में तैनात सुरक्षा बलों और सेना को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईरान सरकार ने बीते कई दिनों से देश में फोन और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर रखा है, जिससे सूचनाओं का प्रवाह सीमित हो गया है। मौत के आंकड़ों को लेकर भी विरोधाभास सामने आ रहा है। अमेरिकी मानवाधिकार संस्था एचआरएएनए (HRANA) का दावा है कि अब तक 6126 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान सरकार का कहना है कि मृतकों की संख्या 3117 है, जिनमें 2427 नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं।
