पुरानी रंजिश के चलते लगाई दुकान में आग

सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश के चलते लगाई दुकान में आग

भिलाई-3 । भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगा दी। इससे 7 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। भिलाई तीन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और पैर के निशान के माप के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमदा मिलन चौक भिलाई 3 निवासी कमलेश देवांगन (31 साल) ने आगजनी की शिकायत भिलाई तीन थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि मिलन चौक के पास मोना मेडिकल के आगे लक्ष्मी मैरिज पैलेस रोड के दाहिने तरफ उसकी बिजली वायरिंग, एलेक्ट्रिक पाट्र्स व हार्डवेयर की दुकान है। 28 मई की रात 10 बजे वह रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। रात 1 बजे के करीब श्री संगम चौक निवासी राजू ठाकुर उर्फ जयलाल (33 साल) बाड़ी के पीछे के रास्ते से पहुंचा और दुकान में आग लगा दी।
दुकान में आग लगी देख पास ही रहने वाले बल्ला यादव के लड़के ने कमलेश को बताया कि तुम्हारी दुकान में आग लगी है। इसके बाद तुरंत 100 नंबर पर डायल कर जानकारी दी गई। आसपास के लोगों की मदद से बाल्टी बाल्टी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी। इसके बाद मौके पर पहुंची भिलाई 3 पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और तब जाकर आग बुझी। जब तक दमकल आग को बुझाती तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

पहले भी दुकान में कर चुका है चोरी
आरोपी राजू ठाकुर आदतन नशा करने वाला है। वह कमलेश देवांगन की इलेक्ट्रानिक दुकान में एक साल पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था। चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाने के बाद कमलेश पुलिस में शिकायत करने वाला था, लेकिन मोहल्ले वालों और समाज के लोगों समझौता करा दिया। इसके बाद कमलेश ने चोरी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई राजू ठाकुर से किस्तों के रूप में रुपए लेकर की। इसी बात की रंजिश वह रखे हुए था और फिर आगजनी की घटना की अंजाम दिया।

आग से हुआ 7 लाख रुपए से अधिक का नुकसान
पीडि़त के मुताबिक आग लगने से दुकान के अंदर तीन कमरों में रखा कूलर, सीलिंग फैन, वाल फैन, डिजिटल कांटा, पीवीसी बैंड, इंडक्सन, हीटर, मिक्सी, वायर सभी प्रकार के, गार्डन पाईप, नेवार, फेवीकोल, तारपीन, मीटर बोर्ड, कनेक्शन बोर्ड, दीपावली झालर, इमरसन हीटर, बल्ब सभी प्रकार का, एलईडी ट्यूबलाइट, स्विच साकेट वायरिंग सामान, कूलर पंप, टीवी, डीटीएच, कैमरा, डीवीआर सेट सहित करीबन 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।