शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है
यातायता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज
भिलाई (असं)। जिले में लगातार घट रहे अपराधिक घटानाओं, शराब पीकर वाहन चलाने, बुलेट बाइक का साइलेंसर बदल कर तेज आवाज निकाने तथा यातातात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। आम जनता द्वारा यातातया पुलिस की कार्रवाई की प्रशांसा की जा रही है।
यातयात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चालकों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से कर उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। शराब पीकर वाहन चलाने से सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसे देखते हुए दुर्ग जिला यातायात पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से सभी वाहन चालकों की जांच कर रही है। ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
साथ शहर में हो रहे अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए भी यातायात पुलिस द्वारा लगातार सरप्राइज चेकिंग की जा रही है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले तथा बुलेट बाइक का साइलेंसर बदलकर तेज आवाज में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। शनिवार को सरप्राइज चेकिंग के दौरान गलत नंबर प्लेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई से बचने करें करने नियमों का पालन
संवाददाता सुभांकर रॉय से चर्चा के दौरान सूबेदार अनीष सारथी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। साथ ही कई वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं बुलेट बाइक का साइलेंसर बदलकर तेज आवाज में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। सुबेदार अनीष सारथी ने लोगों से तायातात नियमों के पालन करने अपील की है। उन्होंने बताया कि शहर में आम लोगों को ट्रेफिक नियमों का पालन कराने तथा हुड़दंगियों पर लगाम कसने यातायात पुलिस द्वारा आगे भी सरप्राइज चेकिंग लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से बचने यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें। जांच कार्रवाई के दौरान टीआई बीआर धिरहे, सूबेदार अनीष सारथी, प्रधान आरक्षक सुशील पाण्डेय, राधे महिपाल, राहुल सोनी, महेश यादव, ओमप्रकाश तिवारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।