50 रुपए नहीं देने पर ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, ASI पर लगा हत्या का आरोप, देखें VIDEO

झारखंड। गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में ASI मुशा खान द्वारा एक ड्राइवर संजय दास (42) को पीट-पीट कर जान से मार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि 50 रुपए नहीं देने पर ASI ने उसका पीछा किया। जंगल में ले जाकर हाथ पैर बांध इतना मारा कि युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

परिजनों के अनुसार, संजय दास नावाटांड़ का निवासी था और मंगलवार की रात वह गिरिडीह में बोरिंग कार्य के लिए निकला था। देर रात जब वह ताराटांड़ जंगल पहुंचा, तो वहां पुलिस की गश्ती टीम ने उसे रोक लिया और पैसों की मांग की। आरोप है कि पैसे न देने पर पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और जब वह बेहोश हो गया, तो गाड़ी पर लिखे नंबर से मालिक को सूचना दी।

बोरिंग गाड़ी के मालिक ने बताया कि घटना के समय संजय के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था जिसे पुलिस ने पीटा, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रहा। मालिक जब घटनास्थल पर पहुंचे तो संजय गंभीर रूप से घायल था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।