जिस देश का खाता है उसी से गद्दारी, भारत का जासूसी करते पकड़ा गया बिहार का मोची

पंजाब। भारत का जासूरी करते एक युवक को बठिंडा में पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार से आकर पंजाब में सेना से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। आरोपी की पाकिस्तान की एक युवती के साथ दोस्ती थी और उसके कहने पर यह सब कर रहा था।
जानकारी के अनुसार बठिंडा पुलिस ने सैनिक छावनी बठिंडा की जासूसी करने के आरोप में एक संदिग्ध बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला सुनील कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। उसके मोबाइल फोन पर एक पकिस्तानी महिला से वाट्सएप बातचीत होने का खुलासा जरूर हुआ है, लेकिन वह बातचीत कुछ संदिग्ध नहीं है, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़े होने के चलते पुलिस और सेना इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी मोची का काम करता है। पिछले कई सालों से बठिंडा सैनिक छावनी के नजदीक बने बेअंत नगर में रह रहा है। बताते चले कि 15 दिन पहले बठिंडा सैन्य छावनी के भीतर दाखिल हुए एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया था, जोकि अवैध तरीके से छावनी के अंदर दाखिल हो गया था। फिलहाल सेना का खुफिया विंग दोनों मामलों की जांच कर रहा है।