जो काम 15 बरस में नहीं हुआ वह दो वर्ष में- ताम्रध्वज साहू
रिसाली में 19 लाख से बनेगा स्ट्राम वॉटर ड्रेन
साढ़े 4 करोड़ का हुआ भूमिपूजन
रिसाली। जो काम 15 वर्षों में नहीं हुआ, वह महज 2 वर्ष में हुआ। उक्त बातें दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहीं। उन्होंने रविवार को रिसाली निगम क्षेत्र के 16 विभिन्न स्थानों पर 4 करोड़ 58 लाख 69 हजार का भूमिपूजन कर विकास के लिए नींव रखा।
गृहमंत्री ने भूमिपूजन अवसर पर कहा कि पहले रिसाली क्षेत्र जोन के रूप में स्थापित था। वर्तमान में यह पृथक से निगम है। 15 साल से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा। निगम बनने के बाद 100 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए। शासन से जैसे-जैसे राशि मिल रही है वे भूमिपूजन कर रहे है। मंत्री ने कहा कि पूरे निगम क्षेत्र में एक साथ कार्य शुरू हो यह संभव नहीं, किन्तु धीरे-धीरे आवश्यकतानुसार कार्य हर वार्ड में होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि सभापति केशव बंछोर, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, सदस्य महापौर परिषद अनूप डे, सनीर साहू, परमेश्वर, गोविंद चतुर्वेदी, चन्द्रभान ठाकुर, विलासराव बोरकर, ईश्वरी साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ थे। कार्यक्रम में पार्षद टीकम साहू, सारिका साहू, शीला नारखेड़े, शैलेंद्र साहू, रेखा देवी, गजेंद्री कोठारी, विनय नेताम, डोमन बारले, विधि यादव, सरिता देवांगन, खिलेंद्र चंद्राकर, रोहित कुमार, हरिशचंद्र, अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, जमुना ठाकुर, एल्डरमेन मोहम्मद निजाम, संतु दास, अजीत कुमार यादव, संगीता सिंह, संध्या वर्मा, तरुण कुमार बंजारे, आदि उपस्थित थे।
जाने किस वार्ड मे 4 करोड़ 58 लाख से विकास
वार्ड 2: मानिकपुरी भवन 10 लाख, नाली निर्माण व प्रकाश व्यवस्था 14.23 लाख, स्ट्राम वॉटर ड्रेन निर्माण 19.88 लाख, वार्ड 3: चबूतरा का विस्तारीकरण 4 लाख, विद्युतीकरण 4.29 लाख, 30 बिस्तर अस्पताल में प्रसाधन निर्माण 10.10 लाख, वार्ड 6: छोटा उद्यान निर्माण 7 लाख, नाली निर्माण 8 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 3.72 लाख, वार्ड 5: सीसी रोड व नाली निर्माण 12 लाख, वार्ड 31: सीमेंटीकरण 20 लाख, वार्ड: 29 पेवर ब्लॉक व विद्युतीकरण 10.20 लाख, वार्ड 30: सीसी रोड मरम्मत 15 लाख, फुटपाथ निर्माण 17.37 लाख, नाला निर्माण 16 लाख, वार्ड 13: बाउंड्रीवॉल व एसएस रेलिंग लगाने 8 लाख, सीमेंटीकरण 26 लाख, सीसी रोड 8 लाख, वार्ड 14: सीसी रोड व नाली 36 लाख, ओपन जिम व बेंच स्थापना 5 लाख, कल्याणी मंदिर से ब्रिज तक लाइट 20 लाख, नाली व सीसी रोड 21.42 लाख, वार्ड 18: नाली व सीसी रोड 12.96 लाख, विद्युतीकरण 4.20 लाख, वार्ड 19: नाली व सीसी रोड 21.42 लाख, विद्युतीकरण 8.40 लाख, आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख, बस स्टॉप निर्माण 4.8 लाख, वार्ड 20: फुटपाथ निर्माण 15.55 लाख, वार्ड 16: सीसी रोड 7 लाख, वार्ड 17: नाली निर्माण 20.81 लाख, आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख, वार्ड 34: नाली व सीमेंटीकरण 8 लाख, चबूतरा निर्माण 2 लाख, वार्ड 35: मंच, शेड व पुलिया 7.24 लाख, सीसी रोड 8 लाख, मंच, पुलिया, नाली निर्माण 4.99 लाख, वार्ड 36: विद्युतीकरण 6.28 लाख व वार्ड 37: डामरीकरण 24.90 लाख, नाली निर्माण 8 लाख एवं आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख।