उत्तर बंगाल में तबाही मचाती बारिश, दार्जिलिंग में भूस्खलन, छह की मौत, कई इलाकों का संपर्क टूटा

उत्तर बंगाल में तबाही मचाती बारिश, दार्जिलिंग में भूस्खलन, छह की मौत, कई इलाकों का संपर्क टूटा

दार्जिलिंग/कालिम्पोंग। उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दार्जिलिंग जिले में भूस्खलन और पुल टूटने की घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है।

जानकारी के मुताबिक मिरिक और सुखिया इलाकों में पहाड़ दरकने से तीन लोगों की मौत हुई है। दार्जिलिंग जिला पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। कई जगहों पर सड़कों पर मलबा भर गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

वहीं कालिम्पोंग जिले में हालात अभी भी गंभीर हैं। लगातार हो रही बारिश से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। बिजली और मोबाइल नेटवर्क भी कई जगह ठप हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ऊंचे इलाकों में शरण लेने की अपील की है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है।