बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने जीता दिल, नृत्यधाम कला समिति की प्रतियोगिता में 12 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिलेगा जय पद्मा अवॉर्ड

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने जीता दिल, नृत्यधाम कला समिति की प्रतियोगिता में 12 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिलेगा जय पद्मा अवॉर्ड

भिलाई। सेक्टर-4 स्थित एसएनजी विद्या भवन में चल रही नृत्यधाम कला समिति की नृत्य, संगीत, वाद्य, चित्रकला और चित्रकारी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को मंच पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक और मोहिनी अट्टम जैसे शास्त्रीय नृत्य रूपों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति के बाद भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

 नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि प्रतियोगिता 12 अक्टूबर तक चलेगी। हजारों प्रतिभागियों में से 12 श्रेष्ठ कलाकारों को ‘जय पद्मा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। अब तक निर्णायकों द्वारा 6 प्रतिभागियों का चयन किया जा चुका है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी और उनके अभिभावक मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों पर उत्साहपूर्वक तालियां बजाईं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ऋषिकेश पोहनकर, युवराज, डॉ. कुणाल दासगुप्ता और निसार अहमद शामिल हैं।